Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘इसे तुरंत बाहर निकालो…’ मुंबई की 8वीं हार के बाद हार्दिक पांड्या पर भड़के इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की दी सलाह

Irfan Pathan Hardik Pandya

Irfan Pathan: शुक्रवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार मिली और इसके साथ ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने उम्मीद इस हार के साथ खत्म हो गई। मुंबई की यह 11 मैचों में 8वीं हार है, अब तक उन्हें इस सीजन में सिर्फ तीन जीत मिली है।

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ( (Irfan Pathan) मुंबई इंडियंस के कप्तान पर भड़कते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं और उनसे टीम नहीं संभाली जा रही है। इरफान के गुस्से से लग रहा था कि वें हार्दिक को मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के उप कप्तान की भूमिका में नहीं देखना चाहते हैं। इरफान पठान की इच्छा है कि रोहित शर्मा को फिर से मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाए।

Irfan Pathan ने Hardik Pandya की कप्तानी पर उठाए सवाल

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार मुंबई इंडियंस की टीम इतनी मजबूत होने के बावजूद होने के बाद हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी की वजह से पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझती रही। इरफान पठान ने  कहा कि हार्दिक की कप्तानी पर उठ रहे सवाल जायज थे।

इरफान ने कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक समय जब केकेआर (KKR) की टीम 57 रन पर पांच विकेट खोकर संकट में थी, तब हार्दिक ने नमन धीर को तीन ओवर गेंदबाजी कराई और इस दौरान वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की 89 रनों की पार्टनरशिप बना गई। इरफान ने कहा कि केकेआर की टीम 150 रन पर सिमट सकती थी, लेकिन खराब कप्तानी की वजह से केकेआर 170 रन के करीब पहुंची।

एकजुट होकर नहीं खेल रहे Mumbai Indians के खिलाड़ी

इरफान ने कप्तानी के साथ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि टीम को ठीक से मैनेज नहीं किया गया। इसके साथ ही इरफान ने कहा कि टीम के खिलाड़ी एकजुट होकर नहीं खेल  रहे हैं। वहीं, केकेआर (KKR) के बारे में बात करते हुए पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि अब तक उनकी सिर्फ एक कमी नजर आ रही थी और वह थी मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी, अब स्टार्क के फॉर्म में आ जाने से उनकी टीम मजबूत हो गई है।

MI पर जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पर पहुंची KKR

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों पर पारी के आखिरी ओवर में ऑल-आउट हो गई। जवाब में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की टीम 145 रनों पर सिमट गई और केकेआर ने मैच में 24 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद केकेआर की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 छोड़ अपने देश लौटा KKR का ये मैच विनर खिलाड़ी, पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!