Irfan Pathan Shoaib Malik viral video : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और राजनीति से जुड़ा विषय रहा है। ऐसे माहौल में जब दोनों देशों के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण हैं, जेद्दा में खेले गए वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल के एक दोस्ताना मुकाबले ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी।
मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक का एक-दूसरे से गले मिलना कुछ लोगों के लिए खेल भावना की मिसाल बना, तो कुछ ने इसे मौजूदा राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ बताया। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का केंद्र बन गया।
जेद्दा में खेला गया दोस्ताना लेकिन चर्चित मुकाबला
22 जनवरी को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए इस डबल विकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। यह मैच पूरी तरह प्रदर्शनी शैली में खेला गया, जिसका मकसद प्रतिस्पर्धा से ज्यादा मनोरंजन था। इसके बावजूद मैदान पर रोमांच की कोई कमी नहीं दिखी।
उत्साहित दर्शकों के सामने पाकिस्तान ने भारत को पांच रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबला भले ही गैर-आधिकारिक था, लेकिन भारत-पाक नाम जुड़ते ही इसकी अहमियत अपने आप बढ़ गई।
मैदान पर रोमांच, नतीजा मामूली अंतर से तय
मैच के दौरान शोएब मलिक और इमरान नजीर ने पाकिस्तान की पारी को मजबूती दी और 56 रनों की तेज साझेदारी की। भारत की ओर से इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी ने चुनौती पेश की, लेकिन टीम लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई।
चार ओवर के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 56 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 51 रन ही जुटा सकी। खेल का स्तर भले ही मनोरंजक रहा हो, लेकिन हार-जीत से ज्यादा चर्चा मैच के बाद के दृश्य की होने लगी।
गले मिलने का वीडियो और सोशल मीडिया पर विवाद
मैच खत्म होने के बाद सामने आए वीडियो में इरफान पठान (Irfan Pathan) को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते, मुस्कुराते और शोएब मलिक को गले लगाते देखा गया। यही दृश्य सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
कुछ यूजर्स ने इसे खेल भावना और पुराने व्यक्तिगत रिश्तों की झलक बताया, वहीं कई लोगों ने पठान की आलोचना की। आलोचकों का मानना था कि मौजूदा हालात में ऐसा व्यवहार भारत के आधिकारिक रुख से मेल नहीं खाता।
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि और बढ़ती बहस
पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते बेहद संवेदनशील रहे हैं। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नो-हैंडशेक विवाद, ट्रॉफी सेरेमनी में दूरी और कुछ आयोजनों से भारत का हटना इसी तनाव का संकेत रहा है। ऐसे में जेद्दा में पठान (Irfan Pathan) का यह कदम कई लोगों को चौंकाने वाला लगा।
वहीं, यह तर्क भी दिया जा रहा है कि यह मुकाबला निजी और गैर-आधिकारिक था, जहां पूर्व खिलाड़ी बिना किसी दबाव के पुराने रिश्तों को निभा सकते हैं। इसी टकराव भरी सोच ने इस वीडियो को साधारण खेल पल से बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बना दिया है।
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, आगा(कप्तान), बाबर, शाहीन, सैम, फरहान….