Irfan Pathan made fun of Pakistan

इरफान पठान (Irfan Pathan): 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है जिसके लिए लगभग सभी देशों की टीमें आ चुकी हैं. वहीं बीते 27 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत आ गई. पाकिस्तान की टीम कल जैसे ही भारत की धरती पर पहुंची तो एयरपोर्ट पर काफी अच्छे तरीके से मेहमान नवाजी किया गया.

जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसको देखने के बाद से पाकिस्तान फैंस इस मेहमान नवाजी को देखकर भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कस दिया है.

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान ने पाकिस्तान पर कसा तंज

Irfan Pathan made fun of Pakistan

भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से जुड़ी हर एक मुद्दो पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं. 27 सितंबर को पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची थी और भारत में काफी अच्छे तरीके से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया था.

जिसको देखने के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत की जमकर तारीफ की है. वहीं अब इरफान पठान ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसने का प्रयास किया है. इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा,

हमारी मेहमान नवाज़ी से काफी सारे लोग सरप्राइज़य हो गए है. हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जीवन के हर एक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं. एक राष्ट्र और जनता के रूप में हम ऐसे ही हैं. वर्ल्ड कप 2023 खेलने आए सभी देशों के टीमों के लिए यह सबसे यादगार टूर्नामेंट होगा.”

Advertisment
Advertisment

भारत की मेहमान नवाजी से खुश हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मतभेद होने के वजह से दोनों देशों के बीच केवल आईसीसी और एशियाई मुकाबले खेले जाते हैं. हालांकि, दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

वर्ल्ड कप खेलने पाकिस्तान की टीम भारत आने से पहले अपने सुरक्षा को लेकर परेशान थी लेकिन भारत आकर अपनी खातिरदारी देखकर काफी ज्यादा खुश है और यही कारण है कि बाबर आजम समेत मोहम्मद रिजवान ने भी भारत के द्वारा किए गए इस खातिरदारी की जमकर तारीफ की है.

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को पूरी दुनिया पंसद करती है और इसी वजह से हर कोई इस मुकाबले को देखने के लिए बेताब है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से 14 अक्टूबर को भिड़ेंगी. इस मुकाबले का इंतजार अभी से दोनों देशों की फैंस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-नितीश-हर्षल समेत 8 खिलाड़ियों की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki