महज कुछ ही महीनों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेने जाएगी। BCCI की मैनेजमेंट ने भी इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है और इसके खिलाड़ियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। बोर्ड के साथ साथ, क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी T20 World Cup के लिए संभावित टीम का जिक्र कर रहे हैं और वो मैनेजमेंट से अपील कर रहे हैं कि, उन्हीं के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को T20 World Cup की टीम में जगह दी जाए। पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में T20 World Cup के लिए अपनी संभावित टीम का जिक्र किया है।
रोहित शर्मा को चुना है टीम का कप्तान
पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने T20 World Cup 2024 के लिए अपनी जिस संभावित टीम के बारे में बताया है उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा पिछले कई सालों से टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। इसके साथ ही इरफान पठान ने टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को T20 World Cup की टीम में उपकप्तान बनाया है।
इन खिलाड़ियों को दिया T20 World Cup की टीम में मौका
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी जिस संभावित टीम का ऐलान किया है उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन्होंने बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को मौका दिया है, जबकि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किये गए हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को मौका दिया है और गेंदबाज के हैसियत से कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है।
इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिली T20 World Cup में जगह
इरफान पठान के T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में 6 बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इरफान पठान ने अपनी टीम से वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, ईशान किशन और उमरान मलिक जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
T20 World Cup के लिए इरफान पठान की टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – ये हैं वो 3 बड़े कारण जिनके चलते बार-बार हार रही मुंबई इंडियंस की टीम, इनका सोल्यूशन खोजे बिना नहीं मिलेगी जीत