Irfan Pathan
Irfan Pathan

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद खुद को एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर के तौर पर स्थापित किया है। इरफान पठान IPL 2024 में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे और बतौर कमेंटेटर भी उन्होंने खूब प्रसिद्धि हासिल की है। इरफान पठान ने बीते दिन खेले गए RR और RCB के बीच एलिमनेटर मुकाबले के बाद कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, इन्होंने अब RCB को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

RCB की हार के बाद Irfan Pathan ने किया ट्वीट

'राजस्थान की ये जीत......', इरफान पठान से सरेआम की RCB की बेज्जती, पोस्ट कर CSK की हार का लिया बदला 1

दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ट्विटर पर खूब एक्टिव करते हैं और वो समकालीन मैच के ऊपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं। इरफान पठान ने बीते दिन खेले गए मैच के बाद ट्वीट किया है और उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, RCB के खिलाफ राजस्थान की यह जीत महज जीत नहीं है। उन्होंने कहा है कि, इस जीत को राजस्थान के समर्थकों को डेढ़ गुना अधिक मानना चाहिए क्योंकि क्राउड का समर्थन पूरी तरह से RCB के पास था।

Irfan Pathan पहले भी दे चुके हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इससे पहले भी कई बार आईपीएल के मैचों के ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसके साथ ही इन्होंने कई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के ऊपर भी टिप्पणी की है। इन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी उनके प्रदर्शन की वजह से कई मर्तबा ट्रोल किया है और इनके अलावा इन्होंने मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट को भी ट्रोल किया था।

कुछ इस प्रकार मैच का हाल

अगर बात करें बीते दिन यानि कि, 22 मई के दिन अहमदाबाद में खेले गए RR और RCB के बीच एलिमनेटर मुकाबले की तो इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को सधी हुई शुरुआत मिली और टीम ने इस टोटल को 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – सचिन के बेटे होने का अर्जुन को मिला फायदा, वर्ल्ड कप से पहले अगरकर ने टीम इंडिया में किया शामिल, भारतीय खिलाड़ियों के साथ होंगे रवाना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...