Irfan Pathan was afraid of two Pakistani batter inzamam-ul-haq-abdul-razzaq hindi

इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी वो सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इरफान अब कमेंट्री की दुनिया में फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। साथ ही वो अपने द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं, इसी बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) फिर से काफी चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि वो पाकिस्तान के बल्लेबाजों से खौफ खाते थे। इरफान ने दो पाकिस्तान के बल्लेबाजों का नाम भी बताया है। आइये इसे समझते हैं।

इन पकिस्तानी बल्लेबाजों से डरते थे इरफान पठान

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें किन दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों से डर लगता था। एक समय था, जब पाकिस्तान के गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक पूरी दुनिया में मशहूर थे क्योंकि ये टीम काफी मजबूत मानी जाती थी। हालांकि, आज इसका प्रभाव थोड़ा कम है। वहीं, इरफान पठान (Irfan Pathan) शोएब अख्तर के समय के खिलाड़ी हैं और ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजी अटैक को देखा है और उसका सामना भी किया है।

ऐसे में उन्होंने खुद ये खुलासा किया कि उन्हें किन दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों का सामना करने में परेशानी होती थी। उन्होंने पहला नाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल हक (Inzamam-ul-Haq) का लिया है तो वहीं दूसरा नाम उन्होंने अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) का लिया।

क्या बोले इरफान पठान ?

पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan), इंजमाम-उल हक और अब्दुल रज्जाक को खतरनाक बल्लेबाज मानते थे। इंजमाम-उल हक को लेकर उनका कहना है कि वो इस तरह के बल्लेबाज थे कि क्रीज पर जम जाते थे। उनके सामने गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था और वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज थे। उन्हें आउट करना बहुत ही ज्यादा कठिन था।

वहीं, अब्दुल रज्जाक को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) कहते हैं कि रज्जाक एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे। उन्होंने उस समय में खेला जब टी20 क्रिकेट नहीं हुआ करता था। अगर होता तो वो काफी खतरनाक होते। गेंदबाजी के आलावा वो बल्लेबाजी में भी कमाल करते थे। उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि वो यॉर्कर पर भी शॉट खेलते थे।

इरफ़ान पठान का करियर

आपको बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) भारत के दिग्गज ऑलराउंडर में एक रहे हैं और उनका ये बयान काफी हद तक सही भी मालूम पड़ता है क्योंकि एक समय पर पाकिस्तान की टीम से पूरी दुनिया डरती थी। वहीं, इरफ़ान की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश : 1105 रन, 1544 रन और 172 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 100, वनडे में 173 जबकि टी20 में 28 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढें: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में हुई इस खिलाड़ी की पेशी, जल्द हो सकता गिरफ्तार