ईशान किशन (Ishan Kishan) : टीम इंडिया इन दिनों पक्षपात से पट चुकी है, टीम के अंदर सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जिनका टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के पसंदीदा होते हैं। इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दिया जाता है। अगर कोई खिलाड़ी कितना भी प्रतिभावान हो और उसने चाहे डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाई हो उसके प्रदर्शन को कभी भी आलाकमान के द्वारा तवज्जो नहीं दी जाती है।
टीम इंडिया के अंदर पक्षपात का ताज़ा उदाहरण आपको आगामी कुछ दिनों के अंदर ही देखने को मिल जाएगा। जब प्रतिभावान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक चोटिल खिलाड़ी के लिए टीम से दूध में पड़ी मक्खी की तरह फेंक दिया जाएगा। आज के इस लेख में हम इस आगामी घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताएंगे।
केएल राहुल के लिए टीम से बाहर होंगे ईशान किशन

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे शृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपने इस फॉर्म को एशिया कप में भी जारी रखा है।
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम की नाक कटने से बचाई थी। उस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 81 गेदों में 82 रनों की अतिमहत्वपूर्ण पारी खेली थी। लेकिन अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ी केएल राहुल की वजह से टीम इंडिया से बाहर जाना पड़ेगा।
केएल राहुल करने वाले हैं टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे और अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। केएल राहुल ने बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग की है और उन्होंने हाल ही में सभी फिटनेस टेस्ट को पार कर लिया है। नेशनल क्रिकेट अकादमी से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद केएल राहुल ने श्रीलंका में टीम इंडिया को जॉइन कर लिया है। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, टीम मैनेजमेंट आगामी मैचों में केएल राहुल को टीम इंडिया के अंदर मौका देगी और ईशान किशन (Ishan Kishan) को बेंच में बैठना पड़ सकता है।
कुछ ऐसा है वनडे क्रिकेट में ईशान किशन का रिकॉर्ड
अगर बात करें ईशान किशन (Ishan Kishan) के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से आला दर्जे का रहा है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार 4 पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने का कारनामा किया है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने अभी तक एक करियर में खेले गए 19 मैचों की 17 पारियों में 48.50 की शानदार औसत और 106.71 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 776 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 1 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।