रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में अबतक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मैचों में ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। बता दें कि, अब सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के मैदान पर 27 सिंतबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही दोनों मैचों में जीत हासिल कर सीरीज जीत चुकी है और अब तीसरा मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि इस मैच में हमें टीम इंडिया की तरफ से एक नई सलामी जोड़ी देखने को मिल सकती है। वहीं, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला मैच खेलना है।
नई सलामी जोड़ी के साथ दिख सकती है टीम इंडिया!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में हमें बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि, तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जाना है। जबकि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी चोटिल चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और ईशान किशन सलामी जोड़ी के रूप में उतर सकते हैं। बता दें कि, यह दोनों बल्लेबाज पहले सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे लेकिन अभी मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा कर सकते हैं इस मुकाबले में आराम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो मुकाबलों में टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन रोहित शर्मा की तीसरे मैच में वापसी हुई है लेकिन केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल ही तीसरे मैच में कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी मिल सकती है क्योंकि तीसरे मैच में उपकप्तान हार्दिक पांड्या को ही चुना गया है।
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Also Read: डॉन ब्रेडमैन या सचिन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को इतिहास का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मानते एबी डिविलियर्स