Team India: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने बीसीसीआई ने छुट्टी लिया था और उसके बाद ईशान किशन दुबई पार्टी करने चले गए थे और एक टीवी शो में बीना बीसीसीआई के परमिशन के हिस्सा ले लिया था.
जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ पूरा टीम मैनेजमेंट नराज हो गई है. इसी वजह से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया है.
टीम इंडिया से हमेशा के लिए बैन हुए ईशान किशन!
ईशान किशन अपनी हरकतों की वजह से इस समय बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के नजरों में चढ़ गए हैं. पहले तो बीसीसीआई से झूठ बोलकर उन्होंने छुट्टी लेकर दुबई में पार्टी किया था और KBC में हिस्सा लिया था और अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का दिल दुखा दिया है. दरअसल, ईशान किशन की हरकत को देखने के बाद से टीम इंडिया में उन्हें मौका मिलना बंद हो गया था.
ऐसे में राहुल द्रविड़ ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी लेकिन ईशान किशन ने उनकी बात नहीं मानी है और अब वो इधर-उधर घूम रहे हैं जिसके वजह से अब राहुल द्रविड़ भी उनसे नराज हो गए हैं. BCCI और टीम इंडिया के चयनकर्ता पहले से ही ईशान किशन से खफा थे और अब राहुल द्रविड़ भी खफा हो गए हैं. ऐसे में अब फिर से टीम इंडिया में उनकी वापसी बहुत मुश्किल हो चुकी है.
कुछ ऐसा है ईशान किशन का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक 1 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
वहीं वनडे में ईशान किशन ने भारत के लिए कुल 27 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 पारियों में 933 रन बनाए हैं. जिसमें ईशान ने एक दोहरा शतक, एक शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. टी-20 में ईशान किशन ने भारत के लिए कुल 32 मुकाबले खेले हैं जिसमें 796 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, इन 15 को मिला मौका