टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मर्तबा 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से ही इन्हें बाहर किया जा रहा है।
लेकिन पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि, मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन (Ishan Kishan) को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मौका दिया जा सकता है। मगर बीते दिन जारी की गई टीम में इनका नाम शामिल नहीं था और ये देखने के बाद इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Ishan Kishan को नही दी गई श्रीलंका दौरे पर जगह
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और मैनेजमेंट के द्वारा चुनी गई इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर किया गया है तो वहीं मैनेजमेंट ने कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने के बारे में विचार किया है। लेकिन इन सब के बीच मैनेजमेंट ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी भारतीय टीम से दूर रखा है। कहा जा रहा है कि, अब ये जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
दूसरे देश से खेलने के बारे में विचार कर सकते हैं Ishan Kishan
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर मैनेजमेंट ने अब इन्हें जल्द भारतीय टीम में शामिल नहीं किया तो फिर ये भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अब किसी दूसरे टीम के साथ जुड़कर अपने क्रिकेट करियर को जारी रखने के बारे में विचार कर सकते हैं। सुनने में आया है कि, इन्हें अमेरिका या आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका ओडीआई करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 27 मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत और 102.19 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘मुझे माफ़ कर दो…’, गंभीर के आगे ठंडे पड़े कोहली के तेवर, गौती से कभी भी ना भिड़ने का विराट ने किया वादा