ईशान किशन (Ishan Kishan) एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वो (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईशान (Ishan Kishan) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। जब वो फॉर्म में होते हैं तो गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने (Ishan Kishan) रणजी ट्रॉफी में खेली थी जहां उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे।
ईशान किशन की धमाकेदार पारी
आज इस आर्टिकल में हम बात ईशान किशन (Ishan Kishan) की उस तूफानी पारी की करेंगे जब उन्होंने गेंदबाजों को धो डाला था। दरअसल बात 2016 की है जब दिल्ली और झारखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 80 रन पर चार विकेट गंवा दी। इसके बाद टीम को संभालने का काम ईशान किशन (Ishan Kishan) ने किया।
ईशान किशन ने गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इशांक के साथ मिलाकर शानदार साझेदारी करते हुए पूरा गेम ही पलट दिया। इस दौरान ईशान (Ishan Kishan) की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली थी। ईशान (Ishan Kishan) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 336 गेंदों पर 273 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 21 चौके और 14 छक्के लगाए। उन्होंने चौके की मदद से मात्र 35 गेंदों पर 168 रन पूरे किए थे।
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने (Ishan Kishan) मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल थे।
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईशान किशन ने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेला है। ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा था।
Also Read: इंग्लैंड टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, गंभीर-रोहित के कोटे से 4-4 खिलाड़ी शामिल