Ishan Kishan: भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. उस दौरे पर ईशान किशन को भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका दिया गया था लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मानसिक स्थिती ठीक नहीं है बोलकर बीसीसीआई से छुट्टी ले ली थी.
जिसके बाद से उन्हें एक टीवी शो और दुबई में एक प्राइवेट पार्टी करते हुए देखा गया. जिसको देखने के बाद से बीसीसीआई ईशान किशन से नराज हो गई है और ईशान किशन को मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि, ईशान किशन एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. आज के इस लेख में हम आपको ईशान किशन की एक ऐसी ही यादगार पारी के बारे में बताने वाले हैं.
जब विजय हजारे में ईशान ने जड़ा था तूफानी शतक
ईशान किशन ने बहुत कम समय में अपने शानदार खेल प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया है. बता दें कि साल 2021 में ईशान किशन ने 20 फरवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में आतिशी पारी खेली थी.
उस मुकाबले में ईशान किशन ने झारखंड की तरफ से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों का सामना किया था जिसमें ताबड़तोड़ बैंटिंग का परिचय देते हुए 173 रन की शानदार पारी खेली थी. बता दें कि ईशान किशन ने अपने उस पारी से इतिहास रच दिया था. ईशान किशन की 173 रन की पारी विजय हजारे ट्रॉफी की तीसरी सबसे बड़ी पारी है.
कुछ ऐसा है अब तक का इंटरनेशनल करियर
ईशान किशन ने भारत के लिए तीनों फार्मेट में पदार्पण कर लिया है. उन्होंने भारत के लिए कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने कुल 27 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 पारियों में 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 933 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं ईशान किशन ने 32 मुकाबले खेले हैं जिसमें 25 की औसत से 796 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 6 अर्धशतकीय पारी शामिल है.
यह भी पढ़ें-चौथे टेस्ट से पहले इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, अब अमेरिका के लिए खेलेंगे क्रिकेट