Ishan Kishan

Ishan Kishan: बिहार के पटना जिले से आने वाले टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर ईशान किशन कुछ समय पहले काफी चर्चाओं का विषय थे। दरअसल बीसीसीआई व सेलेक्टर्स के साथ विवादों की वजह से 26 वर्षीय क्रिकेटर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

फिलहाल ईशान (Ishan Kishan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। ज्यादा समय नहीं हुआ है जब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पर्दापण किया था। डेब्यू के लगभग एक साल बाद ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। आइए एक बार फिर से उस पारी और ईशान किशन की शानदार बैटिंग की चर्चा कर लेते हैं।

जब Ishan Kishan ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Ishan Kishan

दरअसल ये वाकया 10 दिसंबर, 2022 का है। भारत और बांग्लादेश तीसरा वनडे खेलने उतरी थी। चट्टगांव में हो रहे इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने महज 15 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने गेंदबाजों की शामत ला दी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 स्टाइल में डबल सेंचूरी जड़ दी। ईशान ने 131 गेंदों का सामना करके 210 रन ठोके। इसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.30 का रहा था। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 113 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने 409 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश 182 रनों पर सिमटर 227 रनों से मुकाबला हार गई।

टीम इंडिया में वापसी की राहें तलाश रहे

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले ईशान किशन की फिलहाल भारतीय टीम में वापसी होती हुई नहीं दिख रही है। दरअसल ईशान ने जब साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था, तब तक वह तीनों फॉर्मैट में टीम के परमानेंट प्लेयर बन चुके थे।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ मनमुटाव ने उन्हें अर्श से फर्श पर ला खड़ा कर दिया। अब आलम ये है कि टीम में उनकी जगह कई सारे युवा क्रिकेटर आ गए हैं। इसके अलावा टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है। गौती अनुशासन प्रिय शख्स हैं। ऐसे में उनके रहते ईशान किशन की टीम में जगह शायद ही बने।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,…. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 210 रन का जड़ा दोहरा शतक