Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ईशान किशन ने टीम इंडिया छोड़ने का किया फैसला, अमेरिका नहीं बल्कि इस देश से मिला कप्तान बनने का ऑफर

Ishan Kishan

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांच बार की आईपीएल टाइटल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) के विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन को अनुशासनहीनता के चलते सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। टीम इंडिया पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के सुझाव को अनसुना करने के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने उनपर कार्रवाई की थी।

Ishan Kishan को नेपाल का कप्तान बनने का ऑफर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

इस दौरान अपुष्ट खबरों और सोशल मीडिया पर खबरों की मानें तो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने नेपाल की नेशनल क्रिकेट टीम का कप्तान बनने का ऑफर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें टीम इंडिया के सेंट्रल कांट्रैक्ट में शामिल नहीं करती है और इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है, तो वें नेपाल जाने का फैसला कर सकते हैं।

Ishan Kishan का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन

पटना के रहने वाले ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 78 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बैटिंग औसत 78.0 का है। टीम इंडिया के ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है औऱ 42.41 की औसत 102 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 913 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा है। ईशान ने टीम इंडिया के लिए 32 टी20 मैचों में 25 से अधिक की बल्लेबाजी औसत से 796 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 के करीब रहा है।

टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं ईशान किशन

ईशान साउथ अफ्रीका से दौरे अचानक टीम इंडिया को छोड़कर लौटआए थे। इसके बाद टीम इंडिया के तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें रणजी में हिस्सा लेने की सलाह दी थी। हालांकि, कुछ दिन बाद ईशान पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ दुबई में एक पार्टी करते हुए देखे गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। और बाद में बीसीसीआई नोटिस जारी किया कि अगर खिलाड़ी नेशनल टीम के साथ नहीं हैं, तो रणजी में हिस्सा लेंगे। ऐसे में ईशान इस समय घरेलू क्रिकेट के जरिये टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं: गंभीर की वजह से ODI से भी संन्यास लेने का फैसला कर रहा ये स्टार खिलाड़ी, हर बात गौती चला रहे अपनी मनमानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!