Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) व टीम मैनेजमेंट के साथ विवाद की वजह से ये युवा क्रिकेटर आज टीम से बाहर होने पर मजबूर है। हालांकि ईशान (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) में दुबारा वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार पसीना बहा रहे हैं।
एक और ईशान हैं, जो टीम में जगह पाने की जद्दोजहद में हैं। दरअसल ये श्रीलंका के ईशान जयरत्ने हैं। करीब 15 साल पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर वाले इस होनहार खिलाड़ी को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने का मौका नहीं मिला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
श्रीलंकाई टीम में जगह बना पाने की कोशिश में ईशान
ईशान जयरत्ने (Ishan Jayaratne) ऐसे होनहार ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लेकर काउंटी क्रिकेट, श्रीलंका प्रीमियर लीग जैसे अलग-अलग टी20 लीग में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। हालांकि उन्हें अपने ही देश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका अभी तक नहीं मिला है। 90 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने 2335 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से एक शतक व 9 अर्धशतक निकले हैं।
इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की अगर बात करें तो ईशान ने 200 विकेट अपने नाम किए हैं। अब बारी लिस्ट-ए क्रिकेट की आती है। लिस्ट-ए क्रिकेट में ईशान जयरत्ने (Ishan Jayaratne) ने 120 मैचों में 1241 रन बनाने के अलावा 147 विकेट अपने खाते में डाले हैं। ईशान जयरत्ने 65 टी20 मुकाबलों में भी अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 636 रन ठोकने के अलावा 77 विकेट भी अपने खाते में डाले हैं।
इन दिग्गजों के चलते नहीं मिला टीम में मौका
श्रीलंका के टैलेंटेड क्रिकेटर ईशान जयरत्ने (Ishan Jayaratne) 35 वर्ष के हो चुके हैं, मगर अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं। दरअसल श्रीलंकाई टीम में पहले से ही एंजेलो मैथ्यूज, दाशुन शनाका और चमिका करुणारत्ने जैसे धुरंधर ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में ईशान जयरत्ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह बना पाने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: पहले रोहित और अब सूर्या ने गंभीर संग मिलकर रची गंदी साजिश, रणजी खेलने लायक तक नहीं छोड़ा दूसरे कुंबले का करियर