Ishan Kishan finally broke silence on getting kicked out from central contract

Ishan Kishan: बीते दिन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुंबई की टीम ने 7 विकेटों से जीत लिया। उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिन्होंने 34 गेंदों में 69 रन ठोके। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर तो बात की है, साथ ही उन्होंने बीसीसीआई के साथ हुए मतभेदोंं  के बारे में खुलकर बात की।

Ishan Kishan ने बीसीसीआई के साथ विवाद पर कही ये बात

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। यह खिलाड़ी पिछले साल के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लौट गए थे। उन्होंने बीसीसीआई के समक्ष मानसिक तनाव का हवाला दिया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश के बावजूद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। इसका परिणाम ये हुआ कि न केवल वह टीम इंडिया से बाहर हुए, बल्कि उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं अभ्यास कर रहा था। जब मैंने क्रिकेट से खुद को दूर कर लिया तो लोग बहुत बातें कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कई बातें आईं। लेकिन आपको यह भी समझना चाहिए कि कई चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं हैं।”

“केवल एक चीज जो आप कर सकते हैं वह है समय का सही उपयोग करना। साथ ही पिछले इशान किशन के बारे में सोचने की मानसिकता, मैं पहले दो ओवरों में कभी भी गेंद नहीं छोड़ूंगा, भले ही वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों। समय के साथ मैंने सीखा है कि 20 ओवर भी एक बड़ा मैच है, आप अपना समय ले सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। हम एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहते हैं। ऐसे बदलाव आए हैं कि भले ही मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं और अगर मुझे पता है कि कोई और प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो मैं उनसे बात करता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। तो ये वो चीज़ें हैं जिनसे मुझे ब्रेक में मदद मिली,”

आईपीएल के जरिए वापसी करने की होगी कोशिश

मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) की कोशिश 17वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की होगी। उन्होंने अब तक खेले गए कुछ मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है। जिसे देख ऐसी संभावना है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। साथ ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनके खेलने की संभावना बन सकती है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, आईपीएल 2024 में अब नहीं मिलेगा मौका