Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद अनुशासनहीनता के चलते बीसीसीसीआई ने ईशान (Ishan Kishan) की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

इसके बाद 26 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया और ढेरों रन बनाए। अब ऐसा लग रहा है कि युवा क्रिकेटर का इंतजार खत्म होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें भारत के स्क्वॉड में एंट्री मिलने वाली है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर ये कैसा होगा।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan की बांग्लादेश सीरीज में एंट्री

Ishan Kishan

भारत और बांग्लादेश जल्द तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। शाम सात बजे से इसकी शुरुआत होगी। बीसीसीआई आगामी सीरीज को लेकर 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। टीम मैनेजमेंट ने तीन मैचों की सीरीज को लेकर केवल दो ही ओपनर चुने हैं।

युवराज सिंह के मुंह बोले छोटे भाई या चेले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों में से अगर कोई चोटिल होता है, तो उनके स्थान पर रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में उनका दावा सबसे मजबूत है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

ईशान किशन (Ishan Kishan) के अब तक के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो साल 2021 में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने के बाद से वह कुल 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 78 रन दर्ज है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 52 है। वनडे में उन्होंने एक डबल सेंचूरी के साथ 933 रन ठोके हैं। वहीं टी20 में ईशान ने 6 अर्धशतक की मदद से 796 रन अपने खाते में दर्ज कराए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में घर पर वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, जडेजा नए कप्तान, तो भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले 5 प्लेयर्स को मौका