Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट से की थी. उसी वर्ष हुए श्रीलंका दौरे पर ईशान किशन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया था वहीं साल 2023 में ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना डेब्यू करने का मौका मिल गया था.

साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की टीम में भी ईशान किशन शामिल थे लेकिन वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद ईशान किशन को केवल 2 टी20 मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है. साल 2024 में ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब तक एक भी मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. जिसके चलते मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि भारत का पडोसी मुल्क ईशान किशन को उनके देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित करने के साथ- साथ टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी भी ऑफर कर रहा है.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन को लंबे समय से नहीं मिला है खेलने का मौका

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में हुए ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में खेला था. उसके बाद ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

जिस वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीच दौरे से भारत आने का फैसला किया और उसके बाद से सिलेक्शन कमेटी ने अब तक उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन अन्य देशो से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी फैसला करते हुए नज़र आ सकते है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी ईशान किशन को नहीं किया है शामिल

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने क्रिकेटिंग सीजन 2023-24 के लिए जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ईशान किशन को शामिल नहीं किया है. ईशान किशन के लिए आईपीएल 2024 का सीजन में काफी साधारण रहा था. ऐसे में आईपीएल (IPL) क्रिकेट से भी उन्हें मुंबई इंडियंस से बड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में ईशान किशन एक बेहतर ऑफर के साथ टीम इंडिया का साथ छोड़कर अन्य किसी देश से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन थाम सकते है नेपाल का दामन

ईशान किशन (Ishan Kishan) को अगर टीम इंडिया के लिए और कुछ समय इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिलता है तो ईशान किशन जल्द ही अन्य देशो से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सोच सकते है. अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) इस तरह का कोई फैसला लेने का सोचते है तो उनकी लिस्ट में नेपाल सबसे पहले होगा. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि नेपाल और भारत की दूरी कुछ ज्यादा नहीं है और वो आसानी से बिना किसी बाधा के एक देश से दूसरे देश में आ जा सकते है.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, PCB ने फिर छीनी बाबर आज़म से कप्तानी, अफरीदी नहीं, 34 साल के बुजुर्ग को बनाया कैप्टन