Ishan Kishan

Ishan Kishan : टीम इंडिया मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के मुक़ाबले खेलने जा रही है. एक तरफ़ टीम इंडिया सुपर 8 मुक़ाबले में अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल स्टेज में अपनी जगह क़ायम करना चाहेगी.

वहीं दूसरी तरफ़ टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है. इस दौरान आज हम आपको ईशान किशन (Ishan Kishan) की घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत करवाने वाले है जिसमें ईशान किशन ने अपनी टीम के लिए एक तूफानी दोहरा शतक जड़ा था.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा था तूफानी दोहरा शतक

Ishan Kishan

साल 2016-17 के रणजी सीजन में ईशान किशन ने अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए दिल्ली जैसी मजबूत रणजी टीम के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 273 रन बनाए थे. इस पारी में ईशान किशन ने अपने शॉट्स से दिल्ली के गेंदबाज़ो को मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाए थे. इस पारी की सबसे खास यह थी कि इस पारी में ईशान किशन ने 21 चौके के साथ- साथ एक ही पारी में 14 छक्के भी लगाए थे. जिस वजह से आज तक घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन को उनकी इस पारी के लिए खूब सराहना मिलती है.

Ishan Kishan

टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चूके है ईशान किशन

ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया था. इस दौरे पर ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे और अब तक ईशान किशन ने अपने पुरे इंटरनेशनल करियर में 2 ही टेस्ट खेले है. ईशान किशन ने अपने 2 टेस्ट लंबे इंटरनेशनल करियर में टीम के लिए एक 52 रनों की नाबाद पारी भी खेली है.

Advertisment
Advertisment

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन के आंकड़े है शानदार

ईशान किशन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 50 मुक़ाबले खेले है. इन 50 मुक़ाबलों में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 39.26 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3063 रन बनाए है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान अपने फर्स्ट क्लास करियर में 6 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी भी खेली है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान किशन को लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर ईशान किशन को टीम इंडिया में कमबैक करना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करना होगा.

यह भी पढ़े : 6,4,4,4,4…,’ IND vs AFG मैच से पहले फॉर्म में लौटा RCB का दिग्गज खिलाड़ी, मात्र इतने गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास