ईशान किशन: कल यानी 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला खेला है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी की जिसके चलते टीम इंडिया ने बोर्ड पर 266 रन लगाए हैं। हालांकि, बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया था।
मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन उन्हें मुकाबले के दौरान चोट भी लग गई थी। जिसके कारण उन्हें फिजियो की सहायता लेनी पड़ी। खबरें हैं कि ईशान किशन नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मौका मिलता दिख रहा है।
ईशान किशन हो सकते हैं बाहर!
ईशान किशन ने कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 की बेशकीमती पारी खेली। ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने 266 रन लगाए। ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे। लेकिन शानदार खेलते हुए वो चोटिल गए थे।
चोट के चलते उन्होंने मैदान पर फिजियो को बुलाया था। उनकी स्थिति देखते हुए लग रहा है कि वो नेपाल के खिलाफ होने वाले में शायद न खेल पाए। अब उनकी जगह स्क्वाड में नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका!
29 साल के संजू सैमसन को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के दल में बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन को अब टीम में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन चोटिल हो गए थे।
अब ऐसे में ईशान किशन को स्क्वॉड से बाहर कर दिया जा सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। वहीं नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा(कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह