ईशान-सिराज लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 1

टीम इंडिया(Team India) को अगले साल वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series)खेलनी है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज (T20I Series)में टीम इंडिया (Team India)में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

इससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया(Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने वाली है। आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India) में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की संभावना है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

IND VS AFG: इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान

ईशान-सिराज लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2

टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अफगानिस्तान दौरे पर जाना है। जहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। गिल को पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी।

अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का इस टी20 टूर्नामेंट से डेब्यू हो सकता है। फैंस को उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। तो हो सकता है कि अर्जुन को इस सीरीज में डेब्यू करने का चांस मिले। अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं टीम इंडिया(Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों में ईशान किशन और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम (Team India)से बाहर चल रहे हैं।ऐसे में ये संभावना है कि इन दोनों पर मैनेजमेंट एक बार फिर भरोसा जताए।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, साई किशोर, अर्शदीप सिंह,अर्जुन तेंदुलकर, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6….. ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अकेले खेली 220 रन की पारी