Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान देखा गया था। इसके बाद ईशान (Ishan Kishan) की बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के साथ ऐसा मनुमटाव हुआ, कि उन्हें परमानेंटली टीम से बाहर निकाल दिया गया।

यही वजह है कि आगामी श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) से युवा खिलाड़ी का नाम गायब है। वहीं अब इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ईशान किशन जल्द भारत का साथ छोड़ एक अन्य देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले हैं। आइए जान लेते हैं, आखिर उन्हें किस टीम से बुलावा आया है।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Ishan Kishan

बीते कुछ वर्ष पहले टीम इंडिया के एक होनहार क्रिकेटर संजू सैमसन को आयरलैंड की ओर से एक बड़ा ऑफर आया था। इसके मुताबिक आयरिश टीम ने संजू से गुजारिश की थी, कि वह न केवल उनकी ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें, बल्कि टीम की कप्तानी भी करें।

कुछ ऐसी ही पेशकश अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी आ सकती है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ उनके रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि ये कब होता है, और अगर ऐसा होता है, तो ईशान इसपर क्या फैसला लेंगे।

पहले भी कई सारे क्रिकेटर कर चुके हैं ऐसा

क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है, जब एक देश का खिलाड़ी अपना वतन छोड़ दूसरे देश की तरफ से खेल चुका है। इस लिस्ट में कई सारे भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं। सबसे बड़ा नाम उनमुक्त चंद का है। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने साल 2012 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप जिताया।

Advertisment
Advertisment

हालांकि उन्हें भारत की ओर से खेलने का अवसर नहीं मिला। इससे निराश होकर दाएं हाथ का ये बैटर अमेरिका चला गया और वहीं क्रिकेट खेलने लगा। उनके अलावा समित पटेल, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रवलकर आदि का भी नाम इस वजह से काफी चर्चाओं में रहता है। इन सबने मौके की तलाश में अपना मुल्क छोड़ किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया।

 

यह भी पढ़ें: 33 साल की भरी जवानी में खत्म हुआ टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का करियर, गंभीर ने साफ़ बोला, ‘अब हम उसे कभी नहीं चुनेंगे….’