Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिरकार 210 दिन बाद चमकी ईशान किशन की चमकी किस्मत, श्रीलंका ODI सीरीज में मिलेगा मौका, पंत को करेंगे रिप्लेस

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के एक होनहार युवा क्रिकेटर ईशान किशन आज यानि 18 जुलाई को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1998 में बिहार के पटना में हुआ था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान (Ishan Kishan) ने 14 मार्च 2021 को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

हालांकि पिछले कुछ समय से वह टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल 28 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं अब इस 26 वर्षीय क्रिकेटर की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। वह श्रीलंका दौरे पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Ishan Kishan श्रीलंका दौरे पर करेंगे वापसी

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल ये युवा क्रिकेटर टीम इंडिया (Team India) में एक बार एंट्री मारने वाले हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरु हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में ईशान को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ये खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस करने वाले हैं। पंत हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकती है, ताकि वह आगामी महत्वपूर्ण मैचों के लिए पूरी तरह से फिट रहे।

यहां देखें ट्वीट:

इस वजह के चलते टीम से हुए थे बाहर

पिछले साल के आखिर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई हुई थी। ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम टी20 व टेस्ट टीम में था। तीन टी20 मैचों में ईशान को अंतिम-11 में जगह नहीं मिली। इससे खफा होकर वह दौरे को बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौट गए। उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से मानसिक तनाव व अवसाद का हवाला देकर छुट्टी ले ली।

हालांकि इसके बाद बोर्ड द्वारा रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देशों का ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पालन नहीं किया। इससे इतर वह महीनों पहले आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बोर्ड के सचिन जय शाह इससे बेहद नाराज हो गए और इस युवा खिलाड़ी को न केवल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया, बल्कि टी20 विश्व कप 2024 की टीम में जगह नहीं दी।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज से पहले 991 विकेट लेने वाले दिग्गज की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद लिया था संन्यास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!