Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर ईशान किशन के सितारे इस समय गर्दिश में चल रहे हैं। दरअसल बिहार का ये खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम में दुबारा वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहा है। पिछले दिनों ईशान (Ishan Kishan) बुची बाबू टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आए थे।

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के हाथों में झारखंड टीम की कमान दी गई थी। पहले ही मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक ठोककर चयनकर्ताओं का दरवाजा खटकाया। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आगामी दलीप ट्रॉफी से ये खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। क्या है पूरी बात, इस आर्टिकल में विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

दलीप ट्रॉफी से Ishan Kishan हुए बाहर!

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय क्रिकेट टीम के बैड बॉय बन गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) और सेलेक्टर्स के साथ विवादों के चलते ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में वापसी के लिए बोर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान के बल्ले का सबने कमाल देख लिया।

वहीं इसके बाद अब वह दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में भी नजर आने वाले थे। वह टीम-डी का हिस्सा हैं। इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है। हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन ने पहले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया है कि ईशान को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट आई थी।

ये धुरंधर करेगा टीम में रिप्लेस

आगामी दलीप ट्रॉफी से ईशान किशन (Ishan Kishan) बाहर हो सकते हैं। उन्होंने पहले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं खबरों की मानें तो वह आगामी टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिप्लेस करने की बात चल रही है। बता दें कि बीसीसीआई ने जब दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड जारी किए थे, तब संजू का नाम इसमें शामिल नहीं था।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, श्रंखला के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान