Ishan Kishan

Ishan Kishan: झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बिहार के क्रिकेटर ईशान किशन का टीम इंडिया में आने का सफर काफी कमाल का रहा है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने से पहले डोमेस्टिक में काफी पसीना बहाया है। ईशान (Ishan Kishan) ने इस दौरान रनों का अंबार लगाया, तब जाकर भारतीय सेलेक्टर्स ने उन्हें भारतीय टीम में चुना।

इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा खेली गई 273 रनों की पारी भी शामिल है। इस इनिंग में ईशान किशन ने केवल 35 गेंदों पर 168 रन ठोक डाले थे। आज इस आर्टिकल में हम उसी कारनामे के बारे में एक बार फिर चर्चा करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Ishan Kishan ने मचाया कोहराम

Ishan Kishan

दरअसल ये वाकया 2016 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दौरान हुआ था। इसके तहत झारखंड और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। दिल्ली के कप्तान उनमुक्त चंद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि उनका ये दांव उलटा पड़ गया। पहले खेलते हुए झारखंड की टीम ने एक पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय ईशान किशन (Ishan Kishan) की मैराथन पारी को जाता है।

बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज ने 336 गेंदों का सामना करके 273 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान ईशान के बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के निकले। यानि युवा खिलाड़ी ने 168 रन तो 35 गेंदों पर केवल चौकों और छक्कों से ही जड़ दिए। ईशान ने 81.25 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की। इस पारी के समय इस क्रिकेटर ने 418 मिनट क्रीज पर बिताया।

कुछ ऐसा रहा था मैच का परिणाम

Ishan Kishan 273 runs Scorecard

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन (Ishan Kishan) की लाजवाब पारी की बदौलत झारखंड ने दिल्ली के सामने पहली पारी में 493 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम पहली पारी में 334 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान उनमुक्त चंद ने 109 तो वहीं ऋषभ पंत ने 117 रनों की पारी खेली। दिल्ली फॉलोऑन नहीं टाल सकी।

दूसरी पारी में हालांकि इस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बनाए। पंत के बल्ले से एक और शतक निकला। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 67 गेंदों पर ही 135 रन ठोककर सनसनी मचा दी। निर्धारित समय तक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। हालांकि यह मुकाबला ईशान किशन की पारी के चलते मशहूर हो गया।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…..ऋषभ पंत ने दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, KL राहुल के टीम की कुटाई करते हुए मात्र 11 गेंदों पर ठोके 48 रन