ishan kishan

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जिम्बॉब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे (Sri Lanka) के लिए जाएगी। जहां टीम इंडिया तीन टी20आई (T20I) मैचों के साथ तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी।

श्रीलंका दौरे के साथ ही टीम इंडिया के लिए के नियमित टी20आई कप्तान की नियुक्ति की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20आई का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya के कप्तान बनते ही Ishan Kishan करेंगे वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

बीसीसीआई अगर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाती है, तो ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की एक ही टीम से खेलते हुए नजर आते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की एक-दूसरे से बनती भी खूब है। ऐसे में हार्दिक पांड्या अगर टीम इंडिया के टी20आई कप्तान बनाए जाते हैं, तो ईशान किशन की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Hardik Pandya की मुसीबत में साथ खड़े थे Ishan Kishan

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले जब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था, तब हार्दिक पांड्या को फैंस का जमकर विराध झेलना पड़ा था। आईपीएल के हर स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की जमकर बुइंग होती थी। ऐसे में जब पूरा देश हार्दिक पांड्या के खिलाफ खड़ा था तब ईशान किशन ही थे जो हार्दिक पांड्या के साथ खड़े नजर आ रहे थें। ऐसे में जब हार्दिक पांड्या अपने दोस्त को टीम इंडिया में जगह दिला सकते हैं।

श्रीलंका सीरीज से होगी Ishan Kishan की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। 27 जुलाई को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को दूसरा मैच और सीरीज का तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज में ईशान किशन को अभिषेक शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है।वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच चार अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM सीरीज का पांचवे टी20 मैच खेलने के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलना चाहता देश के लिए क्रिकेट

Advertisment
Advertisment