Mayank Yadav

Mayank Yadav: एक साल के अंदर टीम इंडिया कई सारी सीरीज में शिरकत करने वाली है। इसमें से एक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला भी शामिल है। दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे से भिड़ने वाली है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से ये  सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है।

आगामी सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। लंबे समय बाद टीम में कुछ धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू का मौका दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहेगा टीम का शेड्यूल

Suryakumar Yadav

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। टीम इंडिया इसकी मेजबानी करने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) इसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है। दोनों टीमें 22 जनवरी को चेन्नई के एम चिदंबरम में पहला टी20 खेलने उतरेगी।

25 जनवरी को दूसरा टी20 कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। 28 जनवरी को राजकोट में तीसरा टी20 खेला जाएगा। 31 जनवरी को चौथा टी20 महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवा व आखिरी टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की अगुवाई

हाल ही में श्रीलंका दौरे से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मैट का परमानेंट कप्तान बनाया है। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि पिछले साल उन्हें जब यह भूमिका दी गई, तो वह टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूरी तरह खड़े उतरने में सफल रहे। सूर्या की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज बराबरी पर समाप्त किया।

Mayank Yadav को मिलेगा डेब्यू का मौका

आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मयंक यादव (Mayank Yadav) नामक युवा तेज गेंदबाज ने सनसनी मचा दी। उन्होंने इस सीजन 156.4 की रफ्तार से गेंद डाल जमकर चर्चाएं बटोरी। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन और उमरान मलिक की वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मयंक यादव.

VIDEO: KL Rahul ने ठोका 337 रन का तिहरा शतक, Ranji में गेंदबाजों का बनाया भरता

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा कप्तान, तो कोहली समेत इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी