Ishant Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय सबसे सीनियर खिलाड़ियों की अगर बात होगी तो सूची में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का भी नाम आएगा। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद से लेकर अब तक वह टीम इंडिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
हालांकि लंबे कद का ये तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। वहीं अब इशांत की एक बार फिर इंडियन टीम में वापसी होने जा रही है। वह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करेंगे। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर उन्हें किस सीरीज में मौका मिलने वाला है।
Ishant Sharma की होने जा रही है वापसी!
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी होती हुई नजर आ सकती है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अनुभवी पेसर को वापसी का एक आखिरी मौका दे सकती है। सूत्रों की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उनके बेस्ट खिलाड़ी खेलें।
रेड बॉल क्रिकेट में फिलहाल भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में दो खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में तीसरे पेसर के रूप में इशांत पूरी तरह से फिट होते हैं। वहीं पिछले कुछ समय से खुद को साबित कर पाने में नाकाम रहने वाले मोहम्मद सिराज की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है। इशांत शर्मा सिराज को रिप्लेस कर सकते हैं।
भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक
भारत की ओर से 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेलने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के नाम टेस्ट में 311 विकेट दर्ज है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल 11 दफा 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 115 विकेट अपने नाम किए। टी20 में हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला।
सीमित ओवरों के फॉर्मैट में इशांत के खाते में 8 विकेट ही दर्ज है। फर्स्ट क्लास करियर पर गौर करें तो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए 35 वर्षीय क्रिकेटर ने 154 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 486 विकेट हासिल किए हैं। 130 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 186 विकेट दर्ज है।