'इन टीमों का फाइनल खेलना तय.......' टी20 वर्ल्ड कप से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्वाणी, बताया किसके बीच होगा FINAL 1

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप बहुत खास होने जा रहा है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत देखते को मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

जबकि इसी दिन वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच भी मुकाबला होना है। टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कौन से टीम चैंपियन बन पाएगी। अभी यह कह पाना बहुत मुश्किल है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी भविष्वाणी की है और बताया है कि, कौन सी 2 टीमों का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है।

Advertisment
Advertisment

Sourav Ganguly ने की बड़ी भविष्वाणी

'इन टीमों का फाइनल खेलना तय.......' टी20 वर्ल्ड कप से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्वाणी, बताया किसके बीच होगा FINAL 2

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली अभी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स टीम के खेमे में हैं। क्योंकि, आईपीएल 2024 में गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकट हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गांगुली के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत लग रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “भारत और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं। मुझे यकीन है कि वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में असाधारण प्रदर्शन करेंगे।” गांगुली के इस बयान से ऐसा मालूम होता है कि, उनके हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

आयरलैंड के साथ होगा पहला मुकाबला

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। जबकि इसके अलावा टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को पहला मुकाबला 6 जून को ओमान के साथ खेलना है। इसके अलावा टीम ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ भी मुकाबला खेलेगी।

भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Also Read: RCB फैंस के लिए गुड न्यूज़! GT के खिलाफ जीत से खुली किस्मत, अब इस समीकरण से सीधे क्वालिफाई कर रही है टीम