Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में बतौर मुख्य विकेटकीपर चुना गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को इसके पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी शामिल किया गया था।

हालांकि ये उस टूर्नामेंट के किसी भी मैच में यह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। संजू सैमसन (Sanju Samson)के बारे में कहा जा रहा है की टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें श्रीलंका के खिलाफ किसी भी मैच में मौका मिलना बहुत मुश्किल है।  इस खबर को सुनने के बाद संजू के सभी समर्थक बहुत ही मायूस नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson को नहीं मिल पाएगा प्लेइंग 11 में मौका

संजू सैमसन (Sanju Samson) को मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुन तो लिया गया है लेकिन इन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से इन्हें प्लेइंग 11 में फिट कर पाना मैनेजमेंट के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। इस सीरीज में ऊपरी क्रम के लिए मैनेजमेंट ने ऐसा यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है इसी वजह से टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह नहीं बन पा रही है।

ऋषभ पंत कर सकते हैं Sanju Samson को रिप्लेस

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज की तरफ देख सकती है। कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के बारे में विचार कर सकती है। ऋषभ पंत किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए सक्षम हैं और उनके आने से लेफ्ट-रात का कॉम्बिनेशन भी मैनेजमेंट के पास उपलब्ध रहता है। हालांकि अगर मैनेजमेंट चाहे तो संजू सैमसन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का विचार कर सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय मजबूत टीम इंडिया! वरुण चक्रवर्ती समेत 6 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...