T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खुद को आगामी T20 World Cup के लिए तैयार कर रहे हैं। T20 World Cup में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका को अदा कर सकते हैं और इसी वजह से वो IPL 2024 में जमकर रन बना रहे हैं।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, T20 World Cup की टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को मौका मिल पाना बहुत ही मुश्किल है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।

विराट को T20 World Cup की टीम में मौका मिल पाना मुश्किल

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रन तो बना रहे हैं लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कम रहता है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की ये पारियां मॉर्डन डे क्रिकेट को जस्टीफ़ाई नहीं कर पा रही हैं और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट नंबर 3 पर किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है जो आते ही आक्रमक रुख को अपनाए और टीम के टोटल को बड़ा करे। अगर कोहली को मौका दिया गया तो टीम हर मैच में 20-25 रन पीछे रह जाएगी।

IPL में रनों की बारिश कर रहे हैं किंग कोहली

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 में RCB की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने इस सत्र में बेहतरीन खेल दिखाया है। कोहली ने इस सत्र में अभी तक खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 105.33 की औसत और 146.29 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 World Cup में मौका

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का स्ट्राइक रेट बहुत ही कम है और इसी वजह से मैनेजमेंट उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup में शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका दे सकती है। ये सभी खिलाड़ी IPL 2024 में शानदार खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके नाम के ऊपर मुहर लगाने के बारे में सोच सकती है।

इसे भी पढ़ें – यशस्वी ने इस छोटी सी गलती के चलते खुद काटा टी20 वर्ल्ड कप से अपना पत्ता, अब ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...