Aiden Markram

Aiden Markram : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुक़ाबला बारबाडोस के मैदान पर खेला गया. बारबाडोस के मैदान पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी.

फाइनल मुक़ाबले के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) से जब टीम के प्रदर्शन और फाइनल मुक़ाबले से जुड़ा मुक़ाबला पूछा गया था तो उन्होंने अपने बयान को दर्ज़ करते हुए इन 3 खिलाड़ियों को सीधे तौर पर हार का विलेन बताया.

Advertisment
Advertisment

एडेन मार्कराम ने पोस्ट मैच में दिया यह बयान

Aiden Markram

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने कहा कि

” मुझे खिलाड़ियों के इस समूह और टीम से जुड़े सभी लोगों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है, मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. ऐसा मत सोचो कि पिच के संबंध में काम करने के लिए बहुत कुछ था। हमने सोचा कि हमने उन्हें लक्ष्य हासिल करने योग्य स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा किया। मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, और मामला काफी क्लोज हो गया था लेकिन अंत में हमें हार मिली” 

इन खिलाड़ियों को मार्कराम ने माना हार का विलेन

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने मुक़ाबले में मिली हार का कारण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ों को माना. उन्होंने अपने बयान में कहा कि – ” हम एक बेहतरीन स्थिति में आ गए हैं जो साबित करता है कि हम फाइनलिस्ट के योग्य हैं। आज गेम जीत सकते थे. दुर्भाग्य से हमने ऐसा नहीं किया”

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने 17 साल के बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब 17 साल के बाद अपने नाम किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतकर टीम इंडिया ने 11 साल के बाद कोई आईसीसी इवेंट अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही फैंस को रुला गए विराट कोहली, विंडीज की धरती से किया संन्यास का ऐलान