टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को एकमात्र अभ्यास मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना था और यह मुकाबला 1 जून को नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने 60 रनों से जीत हासिल की।
अभ्यास मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेले। क्योंकि, उन्होंने अभ्यास मुकाबले से एक दिन पहले अमेरिका पहुंचे। जिसके चलते उन्हें अभ्यास मैच में आराम दिया गया। वहीं, प्रैक्टिस मैच के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई तय!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ खेलना है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है। अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, जायसवाल अब आगे के मुकाबलों में भी बेंच पर बैठते नजर आ सकते हैं।
जबकि अभ्यास मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं दिया। जिसके चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि, भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में 1 स्पिनर के साथ ही उतर सकती है और वह मौका कुलदीप यादव को मिल सकता है।
कोहली के रूप में हो सकता है एक बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका दिया गया। लेकिन संजू सैमसन इस मुकाबले में महज 1 रन ही बना पाए। जिसके चलते उनका आयरलैंड के खिलाफ और आगे के बाकी मैचों में बहार बैठना तय माना जा रहा है।
जबकि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। अभ्यास मुकाबले के बाद से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय मानी जा रही है। केवल कोहली के रूप में एक बदलाव देखने को मिल सकता है।
कुछ इस प्रकार हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।