IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता में खेले गए टेस्ट से हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा।
इसके बाद, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे (ODI) सीरीज का भी आयोजन होना है, जिसमें 3 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है लेकिन इसमें टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का खेलना मुश्किल ही लग रहा है।
ODI सीरीज में इंजरी के कारण गिल-अय्यर के खेलने पर सस्पेंस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे (ODI) सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर का पहले ही खेलना मुश्किल लग रहा था। वहीं, कोलकाता टेस्ट में गर्दन में हुई इंजरी के कारण कप्तान शुभमन गिल पर भी संशय मंडराने लगा है।
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी वनडे (Sydeny ODI) के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान पसलियों में चोट लगी थी और उसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। माना जा रहा है कि अय्यर की वापसी अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली वनडे सीरीज में देखने को मिल सकती है। इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से लगभग बाहर ही हैं।
वहीं, अब कप्तान शुभमन गिल का भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (ODI) सीरीज खेलना तय नहीं लग रहा है। पहले टेस्ट के दौरान अय्यर को बल्लेबाजी करते समय गर्दन में इंजरी हो गई और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा। गिल को कुछ समय तक गले में पट्टा भी रखना पड़ा। हालांकि, अब उनके गले से पट्टा हट गया है लेकिन अभी तक वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इसी वजह से गुवाहाटी टेस्ट में भी उनका खेलना तय नहीं है। इसीलिए माना जा रहा है कि गिल को एहतियात के तौर पर वनडे सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को ODI सीरीज में लीडरशिप के लिए रेडी रहने का मिला आदेश
हालिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (ODI) सीरीज में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के ना खेलने की संभावना को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को कमान संभालने के लिए तैयार रहने को कहा है। हालांकि, इनमें से किसे कप्तान और उपकप्तान बनाया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि केएल राहुल को वनडे (ODI) सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह काफी समय से नियमित रूप से प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, जबकि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बेंच पर ही रहना पड़ा था। ऐसे में अगर वो वापस आते हैं तो उन्हें उपकप्तान के रूप में मौका मिल सकता है।
With Shubman Gill likely to miss the South Africa ODI series and Shreyas Iyer already ruled out, KL Rahul and Rishabh Pant are in contention to lead Team India! 🇮🇳💙🏏
Who should step up as skipper for the upcoming series? 🤔👇#KLRahul #RishabhPant #INDvSA #SKC #Sportskeeda pic.twitter.com/lcjOM3K9e7
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 20, 2025
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे (ODI) सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | दिनांक | स्थान | समय (IST) |
|---|---|---|---|
| पहला वनडे | 30 नवंबर 2025 | जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची | 1:30 बजे दोपहर |
| दूसरा वनडे | 3 दिसंबर 2025 | शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर | 1:30 बजे दोपहर |
| तीसरा वनडे | 6 दिसंबर 2025 | एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम | 1:30 बजे दोपहर |