साल 2025 के आखिरी में टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेना है यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस श्रृंखला में खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की ओडीआई सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान किया जा चुका है और टीम की कप्तानी एक युवा खिलाड़ी को सौंप गई है।
श्रेयस अय्यर होंगे Team India के कप्तान!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी जा सकती है। अय्यर पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान इन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।
कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में इन्हें बतौर कप्तान मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस श्रृंखला के लिए साईसुदर्शन, रियान पराग, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट एवं इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है।
इसे भी पढ़ें – सिराज, बुमराह, प्रसिद्ध, कुलदीप,जडेजा.. 2 दिन पहले ही लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान
Team India और दक्षिण अफ्रिका के बीच ओडीआई सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, वाइजैग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, केएल राहूल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल आया सामने, सूर्या की कप्तानी में ढाका रवान होंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी