Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी शुरुआत आज (2 फरवरी) से ही हुई है। इस मुकाबले टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत उम्मीद के अनुसार कुछ ख़ास नहीं रही है। और कप्तान के साथ एक और खिलाड़ी काफी जल्द पवेलियन लौट गया है। लेकिन इसी बीच रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह वह रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेलने पहुंच गए हैं।
रणजी खेलने पहुंचे रविंद्र जडेजा?

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मुकाबले के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। लेकिन इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने पहुंच गए हैं। और अपने पहले ही मैच में वह महाराष्ट्र के खिलाफ जीरो के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
महाराष्ट्र के खिलाफ जीरो के स्कोर पर आउट हुए जडेजा
बता दें कि रविंद्र जडेजा को लेकर जो खबरें वायरल हो रही हैं, वह सिरे से गलत हैं। चूकिं वह अभी रणजी नहीं खेल रहे हैं। बल्कि उनके नाम का जो खिलाड़ी रणजी खेल रहा है। वह सौराष्ट्र के 25 वर्षीय टॉप आर्डर बल्लेबाज विश्वराज जड़ेजा (Vishvaraj Jadeja) हैं। दोनों के नाम में जडेजा होने की वजह से ही इतना ज्यादा कन्फ्यूजन फ़ैल रहा है। लेकिन बता दें कि दोनों अलग-अलग हैं।
कौन है विश्वराज जड़ेजा?
विश्वराज जड़ेजा दाएं हाथ के 25 वर्षीय टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं और इस समय भी वह सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेल रहे हैं। जिसके मैच नंबर 77 में उनके बल्ले से सिर्फ जीरो रन ही निकले हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि सिर्फ विश्वराज जड़ेजा ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के खिलाफ उनकी पूरी टीम ही फ्लॉप होती दिखाई दे रही है। इस समय पारी पहली पारी में लंच तक सौराष्ट्र की टीम केवल 101/5 रन बना है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी टीम आगे कैसा प्रदर्शन करेगी।