Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अभी से ही इस मेगा इवेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को आईसीसी पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित कराने के विचार में है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय बोर्ड ने भी अपनी कमर कस ली है और टीम के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में कई अहम बदलाव करने के बारे में विचार किया है।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के सचिव ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma-Virat Kohli

कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खास तैयारियां कर ली हैं। जय शाह ने कहा कि,

“चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हमारी स्क्वाड टी20 वर्ल्डकप 2024 की तरह रहेगी।”

जय शाह के इस बयान के बाद लगा रहा है कि, मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उसमें महज कुछ ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी तक जय शाह की तरफ से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भाग लेने के लिए अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाने की परमिशन देती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के साथ Champions Trophy 2025 में हिस्सा लेगी टीम इंडिया

बीसीसीआई के चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास हो सकती है। लेकिन इसके साथ ही टीम में कुछ छोटे बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन की जगह केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह की जगह तिलक वर्मा, शिवम दुबे की जगह पर वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल की जगह पर मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट उस वक्त की आवश्यकता के अनुसार अन्य खिलाड़ियों के ऊपर भी चर्चा कर सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका दौरे के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, इन 15-15 खिलाड़ियों के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारत, हार्दिक पांड्या कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...