जय शाह ने खोज डाला नया रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयार किया नया हिटमैन, IPL सहित घरेलू क्रिकेट में लगा दी रनों की झड़ी 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना स्थान बना चुकी है।

जबकि टीम को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है। जबकि इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट पहले ही ढूंढ लिया है जो की 2027 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकता है।

रोहित शर्मा का मिला रिप्लेसमेंट!

जय शाह ने खोज डाला नया रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयार किया नया हिटमैन, IPL सहित घरेलू क्रिकेट में लगा दी रनों की झड़ी 2

टीम इंडिया के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जबकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि वह 2027 वर्ल्ड कप से पहले तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। बता दें कि, अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। क्योंकि, यशस्वी जायसवाल ने अब तक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज में डेब्यू करने का भी मौका मिला था।

शानदार रहा है अबतक यशस्वी का करियर

बात करें अगर यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 88 की औसत से 266 रन बनाए हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल को 9 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। बता दें कि, आईपीएल में जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 37 मुकाबला खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट से 1172 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में लगा दी रनों की झड़ी

वहीं, घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 81 की औसत से 2111 बनाए हैं और 10 शतक जड़े हैं। जबकि 32 लिस्ट ए मैच में जायसवाल ने 53 के औसत से 1511 रन बनाएं। वहीं, 73 T20 मैचों में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2052 रन निकले हैं।

Also Read: POINTS TABLE: इंग्लैंड की जीत के बाद साफ हुआ सेमीफाइनल का रास्ता, पाकिस्तान नहीं अब यह टीम कर रही क्वालीफाई