Jai Shah gave ultimatum to Hardik as soon as he won the T20 World Cup, if he does not play this tournament, he will have to retire.

जय शाह (Jay Shah): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के चैंपियन बनने में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर बेहतरीन डाला था। जिसके चलते टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितने में सफल रही।

हार्दिक पांड्या का टी20 वर्ल्ड कप के सभी ही मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या अगर बीसीसीआई और जय शाह (Jay Shah) की एक बात को नहीं मानते हैं तो उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah दे सकते हैं हार्दिक को अल्टीमेटम

टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही हार्दिक को जय शाह ने दिया अल्टीमेटम, अगर नहीं खेले ये टूर्नामेंट, तो लेना पड़ेगा संन्यास 1

बता दें कि, बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से घरेलु क्रिकेट में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा एक्शन ले रही है। जिसके चलते अब हार्दिक पांड्या के ऊपर भी एक खतरा मंडरा रहा है।

क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, बीसीसीआई और जय शाह अब घरेलु क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को खेलने के लिए बोल सकते हैं। अगर हार्दिक पांड्या ने घरेलु क्रिकेट में खेलने से अगर मना किया तो उनके ऊपर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। क्योंकि, जय शाह इससे पहले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के ऊपर बड़ी कार्यवाही कर चुकें हैं।

इस टूर्नामेंट में हार्दिक को खेलना पड़ सकता है

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब घरेलु क्रिकेट में बहुत कम खेलते हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलु क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। जिसके चलते हमे हार्दिक पांड्या विजय हजारे और सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई रखनी है तो इन दोनों टूर्नामेंट में उन्हें खेलना पड़ सकता है। क्योंकि, अगर हार्दिक ने घरेलु क्रिकेट में नहीं खेला तो उन्हें बीसीसीआई टीम इंडिया से भी बाहर कर सकती है और उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर सकती है।

शानदार रहा टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

टीम इंडिया उपकप्तान हार्दिक पांड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा था। क्योंकि, हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेलें और इस दौरान उन्होंने 17 की औसत से 11 विकेट झटके। जबकि उनकी इकॉनमी रेट भी 7 के करीब रही थी। हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से भी योगदान दिया था और 6 पारियों में 144 रन बनाए।

Also Read: भारत-पाकिस्तान के बीच 1-2 नहीं बल्कि 6 टी20 मैचों की तारीख का ICC ने किया ऐलान, जानें कब भिड़ेंगी ये 2 चिरप्रतिद्वंदी टीमें