Jay Shah

Jay Shah: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर पांच मैचों की टी20आई (T20I) सीरीज खेलने जाना था। जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में कई सारे ऐसे खिलाड़ी थे, जो टीम इंडिया की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) स्क्वाड का हिस्सा थे। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समापन के साथ जिम्बॉब्वे दौरे के लिए निकलना था।

हालांकि, वेस्टइंडीज (West Indies) में आए तूफान के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं और ये खिलाड़ी बारबारडोस में फंसे हुए और अभी तक टीम इंडिया से जुड़ नहीं पाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah ने कराई इन चार खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

Jay Shah
Jay Shah

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 20 विश्व कप स्क्वाड का सदस्य रहे बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुना गया है। हालांकि, इनके टीम इंडिया के साथ ना जुड़ पाने की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आनन-फानन में टीम इंडिया के लिए तीन नये खिलाड़ियों को टीम के स्क्वाड में शामिल किया है।

इन्हें मिला मौका

इसमें तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन को जगह मिली है। इनके साथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में जगह मिली है।

हालांकि, जितेश शर्मा, हर्षित शर्मा और साई सुदर्शन को पहले दो मैचों के लिए शामिल किया गया है जबकि शिवम दुबे तीसरे मैच से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे और पूरी सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Zimbabwe Tour के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद , अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),  मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

Advertisment
Advertisment

पहले दो टी20आई मैचों के लिए: साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली और जडेजा के बाद केएल राहुल ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास! अब नहीं खेलना चाहते छोटा फॉर्मेट