जय शाह (Jay Shah): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह का बहुत जल्द प्रमोशन होने वाला है और वे सीधे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि शाह साल 2015 से ही BCCI से जुड़े हुए हैं और वे साल 2019 में पहली बार क्रिकेट बोर्ड के सचिव चुने गए थे.
शाह 2019 के बाद से ही लगातार क्रिकेट बोर्ड के सचिव के पद पर बने हुए हैं और उनके कार्यकाल में BCCI काफी मजबूत हुआ है. ऐसे में अब कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जिससे वे आने वाले समय में बोर्ड के अध्यक्ष बन सकते हैं.
ICC के अध्यक्ष बन सकते हैं Jay Shah
दरअसल, पिछले कुछ समय से ये सुर्खियाँ बनी हुई हैं कि जय शाह ICC के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए और भी अच्छा होने वाला है. बता दें कि शाह ने BCCI के सचिव पद पर रहते हुए कई अच्छे निर्णय लिए और उसका परिणाम भी हमें देखने को मिल रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा भारत की अब इस फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आयेंगे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जय शाह ने इस बात की घोषण की रोहित की कप्तानी में ही भारत इस विश्व कप में उतरेगा. इसका परिणाम ये रहा कि टीम इंडिया 11 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही.
BCCI के अध्यक्ष बनेंगे शाह
अगर जय शाह ICC के अध्यक्ष चुने जाते हैं और वे इस पद पर तीन सालों तक अपना कार्यकाल पूरा करते हैं, तो इसके बाद वे साल 2028 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने के लिए योग्य हो जाएंगे. फिलहाल वे सचिव पद पर रहकर सारा कार्यकाल संभाल रहे हैं और मौजूदा समय में रोजर बिन्नी BCCI के अध्यक्ष हैं.
बता दें कि बीसीसीआई के संविधान के अनुसार अगर जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष पद पर अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वो क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बन सकता है. आईसीसी के चैयरमैन पद के लिए इसी साल नवंबर में चुनाव होने हैं और इससे पहले ही आईसीसी ने अपने संविधान में बदलाव किया है.
ICC में पहले कोई भी व्यक्ति तीन बार अध्यक्ष का पद संभाल सकता था और उनका कार्यकाल दो सालों तक होता था लेकिन अब इसे दो बार कर दिया गया है और कार्यकाल को 3 साल का कर दिया गया है.
2009 से BCCI से जुड़े हुए हैं जय शाह
मौजूदा बीसीसीआई सचिव साल 2009 से क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2009 से लेकर 2015 तक गुजरात क्रिकेट एसोशियसन में काम किया और इसके बाद BCCI में आ गए और फिर 2019 से सचिव पद पर बरकरार हैं.
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे के बीच ही केएल राहुल की चमकी किस्मत, अचानक बनाया गया टीम इंडिया का नया कप्तान