IPL 2025 के बाद भारत को जून से अगस्त तक इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया(Team India) और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India)की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिख सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा के अलावा टीम के कई धाकड़ खिलाड़ी भी खेलते दिख सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ऑलराउंडर से लेकर विस्फोटक बल्लेबाजों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित होंगे कप्तान!
रोहित की मौजूदा कप्तानी को देखते हुए मैनेजमेंट एक बार फिर उनपर भरोसा जताते हुए टीम इंडिया(Team India) की कमान सौंप सकता है। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 25-27 की शुरुआत हो जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 25-27 की पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच जानी है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया(Team India) की धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम की कमान रोहित को फिर से सौंपी जा सकती हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल रोहित के डिप्टी हो सकते हैं। यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में उन्हें टीम (Team India)में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
हार्दिक जैसे 2 खतरनाक ऑलराउंडर
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में हार्दिक जैसे 2 खतरनाक ऑलराउंडर को भी टीम इंडिया (Team India)में शामिल किया जा सकता है। इन दो खिलाड़ियों का नाम है नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली था। उन्होंने 105 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर भी अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 50 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल(उपकप्तान) जसप्रीत बुमराह, , ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ेल, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।