James Anderson Picks Best Batter: ऑस्ट्रेलिया में इस समय एशेज का रोमांच जारी है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एशेज के लिए खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
एशेज की जंग के बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज का चयन किया है। एंडरसन ने काफी सारे बल्लेबाजों की तुलना में हमवतन जो रूट को बताया लेकिन आखिरी में उन्होंने किसी अन्य को चुना।
James Anderson ने जो रूट को इन धाकड़ बल्लेबाजों से बताया बेस्ट

डेली मेल पर जो रूट की तुलना कई बल्लेबाजों से की गई और उनमें से बेस्ट चुनने को कहा गया। जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कई दिग्गजों को तवज्जो नहीं दी और रूट को कई बार चुना लेकिन फिर एक ऐसे बल्लेबाज का नाम आया, जिसे एंडरसन ने भी बेस्ट माना और रूट को नजरअंदाज कर दिया।
जेम्स एंडरसन (James Anderson) से सबसे पहले जो रूट और स्टीव स्मिथ के बीच बेस्ट बल्लेबाज को चुनने के लिए कहा गया। एंडरसन ने यहां पर रूट का नाम लिया। इसके बाद, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, विवियन रिचर्ड्स, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा भी आए लेकिन एंडरसन ने इन सभी दिग्गजों को तवज्जों नहीं दी और रूट का ही चयन किया।
जेम्स एंडरसन ने इस बल्लेबाज को जो रूट से भी माना बेस्ट
इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से आखिरी में बेस्ट बल्लेबाज के रूप में जो रूट या सचिन तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा गया। यहां एंडरसन ने हमवतन रूट को नहीं चुना और भारतीय दिग्गज का चयन किया, जिन्हें क्रिकेट का भगवान भी माना जाता है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कई जबरदस्त पारियां खेली और इंग्लैंड के लिए भी बड़ी मुसीबत बने रहे। हालांकि, जेम्स एंडरसन (James Anderson) के सामने टेस्ट में सचिन को ज्यादा सफलता नहीं मिली।
सचिन ने एंडरसन की 350 गेंदों पर 208 रन बनाने में सफलता हासिल की लेकिन 9 बार अपना विकेट भी गंवाया। इसके बावजूद उनकी काबिलियत को एंडरसन ने कम नहीं आँका और शायद यही कारण है कि तेंदुलकर को बेस्ट बल्लेबाज चुना।
JAMES ANDERSON PICKS BEST BATTER: (Daily Mail).
Root or S Smith – Root.
Root or Sangakkara – Root.
Root or Kallis – Root.
Root or Viv Richards – Root.
Root or Kohli – Root.
Root or Ponting – Root.
Root or Lara – Root.
Root or Sachin – Sachin Tendulkar. pic.twitter.com/YXddmSUV9a— Tanuj (@ImTanujSingh) November 23, 2025
सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के लिए बड़ा खतरा खतरा हैं जो रूट
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भले ही जो रूट को सचिन तेंदुलकर से बेहतर ना बताया हो लेकिन यह बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से कई बड़े रिकॉर्ड बना चुका है और टेस्ट में भी सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है। टेस्ट क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम है, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं।
वहीं, रूट के नाम 13551 रन दर्ज हैं। ऐसे में सचिन को पीछे छोड़ने के लिए रूट को 2371 रन बनाने की जरूरत है। देखना होगा कि वो इस माइलस्टोन को अपने नाम करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
FAQs
जेम्स एंडरसन ने जो रूट को नजरअंदाज करते हुए किसे बेस्ट बल्लेबाज चुना है?
जो रूट को टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कितने रनों की दरकार है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Senuran Muthusamy, क्या हैं इनका भारत से रिश्ता? जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ ही जड़ दिया टेस्ट शतक