वर्ल्ड कप टीम से हुआ बाहर तो गुस्से में वनडे सीरीज खेलने से किया मना, कहा- अब मैं नहीं खेलूँगा 1

जेसन रॉय (Jason Roy) : जैसा की आप सभी को पता है कि, 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत बीसीसीआई की मेजबानी में हो जाएगी और लगभग सभी टीमों ने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने जिस टीम का ऐलान किया है उसके अंदर उन्होंने अपने अनुभवी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को शामिल नहीं किया है।

वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और बारिश की वजह से सीरीज का पहला मैच धुल गया। इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है और इसी बीच वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का भी अनाउंसमेंट हो गया है और उस स्क्वाड में जेसन रॉय (Jason Roy) का नाम शामिल नहीं है। इसी बात से नाराज होकर जेसन रॉय ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

जेसन रॉय ने आयरलैंड दौरे में खेलने से किया मना

Jason Roy
Jason Roy

इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने आयरलैंड के दौरे में खेलने से मना कर दिया है। जेसन रॉय के इस फैसले के बारे में जिस किसी ने भी सुना उसने यही कहा कि, उन्होंने यह फैसला गुस्से में लिया है और कहीं न कहीं उनका यह गुस्सा जायज भी है।

जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छ प्रदर्शन किया है और इसके अलावा उन्होंने साल 2019 के विश्वकप में भी अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई थी। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम के अंदर न शामिल करने का फैसला क्यों लिया है ये अभी तक किसी को भी पता नहीं चली है।

इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जेसन रॉय को टीम में न चुने जाने पर कहा कि,

“हमें उम्मीद नहीं थी कि उन्हे आयरलैंड के खिलाफ दौरे में टीम के अंदर जगह मिलेगी या फिर नहीं मिलेगी लेकिन उन्हे चुना गया। अब जब वर्ल्ड के लिए उन्हे नहीं चुना गया तो यह खबर उनके लिए बहुत ही अलग थी। हमने वर्ल्ड कप के लिए जिस स्क्वाड का चयन किया है हम उससे बहुत ही खुश हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम वर्ल्ड कप जीतने में जरूर सफल होगी।”

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है जेसन रॉय का क्रिकेट करियर

अगर बात करें जेसन रॉय के क्रिकेट करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपने क्रिकेट करियर में खेले 116 वनडे मैचों की 110 पारियों में 39.91 की औसत से 4271 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 12 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – अब हमेशा के लिए घर पर ही ऋषभ पंत को करना पड़ेगा आराम, इस विकेटकीपर ने पूरी तरह खा लिया करियर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...