भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के दौरान मुकाबले से पहले ही वापस भारत लौट गए थे। पहन सकते में आ गए थे और कयास लगाने लगे थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जसप्रीत बुमराह को भारत वापस लौटना पड़ा। सारे कयासों पर विराम लग गया है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह पिता बनने वाले थे इसीलिए आनन-फानन में वो भारत लौटे। ताजा खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह अबे एक बेटे के बाप बन गए हैं उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। आइए जानते हैं क्या रखा है बेटे का नाम।
जसप्रीत बुमराह बने पिता
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के दौरान ही वापस भारत लौट आए हैं इसके पीछे की बड़ी वजह यह थी कि उनकी पत्नी संजना गणेशन प्रेग्नेंट थी और अब खबर यह है कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह की शादी साल 2021 में हुई थी। वहीं अब दो साल बाद जसप्रीत बुमराह एक बेटे के पिता बन चुके हैं। इसकी जानकारी विगत तेज गेंदबाज ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से फैंस के बीच साझा की।
Our little family has grown & our hearts are fuller than we could ever imagine! This morning we welcomed our little boy, Angad Jasprit Bumrah into the world. We are over the moon and can’t wait for everything this new chapter of our lives brings with it ❤️ – Jasprit and Sanjana pic.twitter.com/j3RFOSpB8Q
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 4, 2023
बेटे का नाम रखा है अंगद
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। इस बात की जानकारी रोने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। जसप्रीत ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा.
“हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा नहीं था उससे कहीं अधिक खुशी से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया है। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो लाने वाला है उस उसके लिए बड़े बेसब्र हैं। “
सुपर 4 स्टेज में वापस लौट आएंगे बुमराह
बेटे के जन्म के चलते नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारत लौटे जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें ये भी आ रही है कि वो ग्रुप 4 के मुकाबलों से पहले वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी अभी BCCI या जसप्रीत बुमराह ने खुद साझा नहीं की है।
Also Read: अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 4 ओपनर और 8 खूंखार गेंदबाजों को मौका