टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय IPL 2024 में KKR की कप्तानी कर रहे हैं और सीजन के पहले मैच में उनकी टीम को जीत मिली है। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुरी तारह से एक्सपोज हुए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोलिंग से सामना करना पड़ रहा है।
जैसे ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले मैच में फ्लॉप हुए वैसे ही सोशल मीडिया पर इनके ऊपर की गई जसप्रीत बुमराह की एक भविष्यवाणी का क्लिप भी तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को समर्थकों के द्वारा भविष्यवाणी करने पर ज्योतिषी की उपाधि दी जाने लगी।
डक का शिकार हुए Shreyas Iyer
IPL 2024 में श्रेयस अय्यर, KKR की तरफ से खेल रहे हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं। इस मैच में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए और वो खाता खोले बिना ही आउट हो गए। श्रेयस अय्यर को इस मैच में SRH के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया और अय्यर क्रीज पर सिर्फ 2 गेंद तक ही टिक पाए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से IPL 2023 में शामिल नहीं हो पाए थे।
फैंस ने किया Shreyas Iyer को ट्रोल
जैसे ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आउट हुए वैसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस वीडियो में श्रेयस अय्यर को जसप्रीत बुमराह के द्वारा डक में आउट होने को लेकर बात की गई है।
दरअसल बात यह है कि, बीते दिनों श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह ने एक कंपनी के लिए विज्ञापन वीडियो शूट किया था और उस वीडियो में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें ‘डक’ यानी कि 0 पर आउट होने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
कुछ इस प्रकार है Shreyas Iyer का आईपीएल करियर
अगर बात करें KKR के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल करियर की तो इन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में शानदार खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 102 मैचों में 31.19 की औसत और 125.27 के स्ट्राइक रेट से 2776 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 19 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर ने तैयार कर दिया टीम इंडिया का आंद्रे रसेल, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, गेंदबाजों के उड़ाता होश