Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने दूसरे मुकाबले में 9 विकेट हासिल किया है. जिसके बाद से दिग्गज गेंदबाज की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. हालांकि, 9 विकेट लेने के बाद जब मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड से बुमराह को सम्मानित किया गया तो उसके बाद बात करते हुए उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी जिसके वजह से विवाद हो रहा है.
इन पाकिस्तानी गेंदबाजों से सिखा यॉर्कर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अपने घातक यॉर्कर से इंग्लिश बल्लेबाजों को पानी पिला कर रख दिया. जिसके बाद उनसे जब सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि एक युवा गेंदबाज के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस, यॉर्कर के सुल्तान कह जाने वाले वसीम से यॉर्कर सीखा है. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान का भी नाम लिया था.
जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने इन तीन दिग्गज गेंदबाजों से यॉर्कर सीखा है. हालांकि, बुमराह के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है. दरअसल, फैंस पाकिस्तानी गेंदबाजों को श्रेय देने के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इस बयान से नराज हो गए हैं.
कुछ ऐसा है Jasprit Bumrah का इंटरनेशनल करियर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के सबसे घातक गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 65 पारियों में 2.71 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 155 विकेट हासिल किया है.
वहीं वनडे में बुमराह ने कुल 89 मुकाबले खेले हैं जिसके 88 पारियों में 4.59 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 149 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुल 62 मुकाबले खेले हैं जिसके 61 पारियों में 6.55 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट हासिल किया है.