Jasprit Bumrah, intoxicated with pride, crossed all limits while making fun of England's baseball.

Jasprit Bumrah: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला को लेकर बड़ा बयान दिया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने इंग्लैंड के बैजबॉल को लेकर भी बड़ी बात कही है। बुमराह ने मीडिया से वर्ल्ड कप में मिली हार को लेकर पहली  बार अपनी बात रखी है।

भारत और इंग्लैंड (India- England)  के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले भी भारतीय टीम (Team India)  को तगड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और बैटिंग ऑर्डर की जान विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों का हवाला देकर पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपना नाम वापस ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

बैजबॉल क्या है ? मुझे नहीं पता- बुमराह

घमंड में चूर हुए जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के बैजबॉल का मजाक उड़ाते हुए लांघ गए सारी सीमाएं 1

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा अगर इंग्लैंड बैजबॉल अपनाता है तो वह वहुत सारी विकेट लेंगे। अगर इंग्लैंड आक्रमक अंदाज में बैटिंग करता है तो उऩके पास  काफी विकेट लेने की संभावना  बढ़ जाएगी।  बुमराह न कहा बैजबॉल क्या है उन्हें नहीं पता, हां ये टेस्ट क्रिकेट खेलने का एक नया तरीका जरूर है।

डेली गार्जियन से बात करते हुए बुमराह ने कहा  “मैं बैजबॉल को खुद से कनेक्ट नहीं कर  पाता हूं । अगर इंग्लैंड तेज गति से रन बनाता है तो मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट लेंगे। थकूंगा नहीं मेरे पास अधिक विकेट लेने का अवसर रहेगा।”

वर्ल्ड कप की हार चुभती है

2023 वनडे विश्वकप हारने पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इमोशनल बयान दिया है। बुमराह ने कहा कि हार सबको चुभती है। पूरे विश्वकप के दौरान हमने अच्छा क्रिकेट खेला। फाइनल तक सभी मैच जीते, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाए।  आप अगर अच्छी टीम नहीं होते तो वहां तक नहीं पहुंच पाते। इस हार से उबरने में काफी समय लगा, कई दिनों तक हार के बारे में सोचता रहा। 6 महीने बाद वर्ल्डकप है वह भी बड़ा अवसर है। अब उसके बारे में सोचना है।

शानदार रहा है बुमराह का टेस्ट में प्रदर्शन

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का करियर सिर्फ वनडे या टी-20 ही नहीं टेस्ट में बी बेस्ट रहा है। बुमराह 32 टेस्ट की 61 पारियों में अबतक 140 विकेट ले चुके हैं। उऩ्होंने 9 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिया है। इस दौरान बुमराह का इकॉनमी 2.71 और औसत 21.21 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः IND VS ENG: इंग्लैंड को अंतिम 3 टेस्ट में प्लेट पर जीत रखकर दे रहा BCCI, भारत की 15 सदस्यीय B टीम घोषित, सरफराज-पाटीदार का डेब्यू