Jasprit Bumrah : 26 नवंबर को जब देर शाम मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल सीजन 2024 के टीम में से रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली तो उसके तुरंत बाद मुंबई इंडियंस ने ऑल कैश डील के माध्यम से हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था. जिसके चलते अब मुंबई इंडियंस के टीम में शामिल स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए इस फैसले से काफी निराश नज़र आ रहे है. कई मीडिया सोर्स तो ऐसा भी दावा करते हुए नज़र आ रही है कि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस को छोड़कर अन्य आईपीएल फ्रैंचाइज़ी में शामिल हो सकते है.
इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर जाहिर की थी नाराज़गी
मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी के द्वारा 26 नवंबर को देर शाम गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के कुछ घंटो के बाद उनके ही टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से स्टोरी पर एक कैप्शन को पोस्ट किया जिसमें लिखा हुआ था,
“Silence is sometimes the best answer”
जिसके बाद सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी शामिल होने से कुछ खास खुश नहीं है.
Jasprit Bumrah's Instagram story. pic.twitter.com/EgpAirzwai
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2023
जसप्रीत बन सकते थे मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान
मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ती हुई उम्र के चलते फ्रैंचाइज़ी उनसे आने वाले एक से दो साल में कप्तान की जिम्मेदारी लेकर अन्य किसी खिलाड़ी को देने का सोच सकती है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल नहीं होते तो यह पूरे तरीके से तय था कि जसप्रीत बुमराह ही रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान बनेंगे लेकिन अब हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में वापिस आने के बाद जसप्रीत बुमराह के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर पाना मुश्किल ही नज़र आ रहा है.
आईपीएल 2024 के बाद दूसरी टीम में जा सकता है जसप्रीत
अगर रोहित शर्मा की मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को उप- कप्तान के रूप में मौका देती है तो ऐसे में आईपीएल 2024 के सीजन के बाद होने वाले साल 2025 के आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस से अपना नाता तोड़कर अन्य किसी फ्रैंचाइज़ी में शामिल होने का फैसला कर सकते है. अगर जसप्रीत बुमराह किसी भी फ्रैंचाइज़ी में शामिल हो जाते है तो वो उस फ्रैंचाइज़ी के कप्तान बनने के बड़े हक़दार बन सकते है.