जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) : टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को 15 सितम्बर को अपना आखिरी सुपर 4 का मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मुक़ाबले के लिए टीम से बाहर हो गए है. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर एक ऐसे गेंदबाज़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने जा रही है जो 150 kmph की रफ़्तार से गेंद फेकने में सक्षम माना जाता है.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है बांग्लादेश के खिलाफ मुक़ाबले में आराम
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 14 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने तक संभालकर इस्तेमाल करना चाहती है. इसी चीज को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 4 मुक़ाबले में आराम दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी को मिल सकती है टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में जगह
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को इस एशिया कप 2023 में अब तक केवल 1 ही मुक़ाबला खेलने को मिला है. इस मुक़ाबले में शमी ने 7 ओवर की गेंदबाज़ी में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. जिसके बाद उन्हें सुपर 4 स्टेज में हुए टीम इंडिया के पहले दो मुक़ाबले से बाहर करके जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
हार्दिक पंड्या कर सकते है टीम इंडिया की कप्तानी
कल होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा भी वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम कर सकते है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतकीय पारी खेली है जिसके चलते रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे अधिक रन बनाए है. अगर रोहित शर्मा कल के मैच में नहीं खेलते है तो ऐसे में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है.
इसे भी पढ़ें – युजवेंद्र चहल का हो गया करियर खत्म, अब इस वजह से कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे